Surprise Me!

एनकाउंटर में 4 लुटेरे गिरफ्तार, एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने दी जानकारी

2020-07-31 5 Dailymotion

<p>सहारनपुर- जनपद की सरसावा थानां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 शातिर अपराधी अफजाल शाहवान अरशद व सलीम को गिरफ्तार किया है पुलिस गिरफ्त में आये सभी चारो बदमाशो पर लूट व चोरी के कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाशों के पास से हाल ही में लूटी गई एक बाइक हज़ारो की नकदी व तंमचे कारतूस बरामद किए है। दरअसल सरसावा पुलिस को मुखबिर के जरिये इलाके में बदमाशों के देखे जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने नकुड़ रोड पर बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया बदमाश जब नकुड़ रोड की तरफ आते दिखयी दिए तो पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा मगर बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे सभी पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाशो के हौंसले पस्त हो गए और पुलिस ने बिना किसी जनहानि के चारो को दबोच लिया। एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने मामले की जानकारी दी है। देखे वीडियो।</p>

Buy Now on CodeCanyon