Surprise Me!

इंदौरः TI साहब के ट्रांसफर की खुशी में पुलिसकर्मी भूले सोशल डिस्टेंसिंग, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरु

2020-07-31 116 Dailymotion

<p>इंदौर के मल्हारगंज थाना प्रभारी संजय मिश्रा के तबादले का जश्न सुर्खियों में है। पुलिसकर्मियों ने बैंड-बाजे के साथ थाने पहुंचे लोगों ने टीआई को फूलों से लाद दिया। देशभक्ति गीत भी जमकर बजे,  लेकिन इस जश्न में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। गुरुवार को इंदौर में फिर से थाना प्रभारियों के प्रभार बदले गए थे। दो बार विवादों में फंसकर लाइन भेजे गए प्रीतम सिंह ठाकुर को मल्हारगंज टीआई बनाया है। जबकि, लंबे अवकाश पर रहे मल्हार गंज थाना प्रभारी संजय मिश्रा का तबादला शिवपुरी कर दिया गया। यह जानकारी जैसे ही पुलिस जवान और क्षेत्रवासियों को लगी तो कुछ लोगों ने थाने का रुख किया। लोग फूल माला और गाजे-बाजे के साथ थाने पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग मजाकर बबनककर रह गई। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने जांच की बात कही। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है, मामले की जांच सीएसपी को सौंपी गई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon