Surprise Me!

नव नियुक्त आई जी चित्रकूट रेंज के. सत्यनारायण ने किया मौदहा का दौरा

2020-07-31 2 Dailymotion

अभी हाल ही में स्थानांतरित होकर आए आई.जी./डी.आई.जी. रेंज चित्रकूट के. सत्यनारायण ने चित्रकूट रेंज का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद आज हमीरपुर जिले के सबसे अति संवेदनशील माने जाने वाले कस्बा मौदहा का निरीक्षण किया। जिसमें हमीरपुर सहित महोबा जिले के सभी पुलिस अधिकारी नव नियुक्त आई.जी./.के स्वागत के लिए मौदहा मे उपस्थित हुए। आपको बता दें कि आगामी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर आज दोपहर बाद चित्रकूट धाम मण्डल के आई.जी. के.सत्यनारायण ने मौदहा थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन को सकुशल त्योहारों को सम्पन्न करवाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए।<br />#Hamirpur #Uppolice #Upnews

Buy Now on CodeCanyon