<p>सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने जब से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, तब से रिया मीडिया के सामने खुल कर आने से कतरा रही हैं। हालांकि अब रिया ने चुप्पी तोड़ी है। रिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती कह रही हैं कि सत्यमेव जयते। इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती इमोशनल हो कर कह रही हैं कि मेरे बारे में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई तरह की अनर्गल बातें कही जा रही हैं। इस मामले के कोर्ट में होने की वजह से मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर रही हूं। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है, मेरा मानना है कि सच की जीत होगी, सत्यमेव जयते। </p>