Surprise Me!

बाबर या औरंगजेब के नाम पर देश में कोई मस्जिद नहीं बनना चाहिए : संबित पात्रा

2020-07-31 1 Dailymotion

अयोध्या में नई 'बाबरी' मंजूर नहीं, मस्जिद बने मगर बाबर का नाम न रहे, मस्जिद ट्रस्ट से अयोध्या के मुस्लिम क्यों नाराज? अयोध्या में बने मस्जिद ट्रस्ट पर उठे सवाल, संतों की अपील- अयोध्या में बाबर के नाम पर न बने मस्जिद. बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर कहा, कानून के तहत सभी को अपने मत रखने का अधिकार है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को एकड़ जमीन दी है, लेकिन इस जमीन में क्या बनेगा ये बड़ा मुद्दा है. मस्जिद को लेकर मुस्लिम समाज में विवाद दिख रहा है. बाबर या औरंगजेब के नाम पर इस देश में कोई मस्जिद नहीं बनना चाहिए. <br />#RamTemple #Ayodhya

Buy Now on CodeCanyon