Surprise Me!

सावन का आखिरी सोमवार और राखी एक साथ होने से शक्तिनगर पुलिस हाई अलर्ट पर

2020-08-01 6 Dailymotion

<p>सावन का आखिरी सोमवार साथ राखी तथा बकरीद ये तीनो त्योहार एक साथ होने की वजह बाजार में काफी भीड़ होने की अंदेसा से शक्तिनगर पुलिस काफी एक्टिव नजर आ रही है। कई टीमें बनाकर अलग-अलग इलाकों में सघन जांच की जा रही है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस जांच अभियान चला रही है। इस अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.07.2020 पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार शक्तिनगर Sho मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर SI सुनील कुमार दीक्षित आपने पूरे टीम के साथ पूरे बाजार का जायजा लिया तथा चेकिंग अभियान चला के वाहनों से मास्क चालान के रूप में 4500 रुपए वसूल किए गए व 2 व्यक्तियों का DL जमा कराया गया व वाहन चलान के रूप में 7 वाहनों का चालान किया गया। शक्तिनगर पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे बाजार में जांच की और जहां पर कमियां पाई गई वहां पर उसे तत्काल सही करने का निर्देश भी दिया। इस जांच के दौरान कई बड़े सुरक्षा व्यवस्था में चूक देखने को मिली अधिकारियों का कहना है कि अभी कोरोना काल और आने वाले सप्ताह मे रक्षाबंधन और 15 अगस्त जैसे पर्व होने की वजह से सुरक्षा को पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रखने का प्रयास है. किसी भी तरह की विपरीत स्थिति से बचने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon