अनिता मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने स्कूल पर लगाए यह आरोप<br />#lockdown #coronavirus #corona #anitamemorialschool #aarop<br />उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया जनपद के अनिता मेमोरियल स्कूल का मामला पहुँचा मण्डलायुक्त आजमगढ़ के यहाँ । <br />छात्रा और उसकी माँ का आरोप हैं की स्कूल के लोगों द्वारा घिसीट कर पिटाई करने का आरोप हैं जिसमें पुलिस एनसीआर भी दर्ज की हैं और स्कूल के लोगों को बचाया हैं । यही बात इन लोगों को नागवार गुज़री ये बड़े तौर पर बड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर पहुँचे थे मण्डलायुक्त के पास ।