Surprise Me!

कानपुर ब्रजेश कांड पर सियासत हुई शुरू

2020-08-01 89 Dailymotion

कानपुर ब्रजेश कांड पर सियासत हुई शुरू<br />#lockdown #coronavirus #corona #brijeshkand #siyasatsuru <br />कानपुर देहात-कानपुर के संजीत अपहरण हत्याकांड के बाद ब्रजेश के अपहरण और हत्याकांड होने पर विपक्ष के राजनीतिक दल अब यूपी सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरता दिख रहा है। बीते माह कानपुर देहात में धर्मकांटा पर कार्यरत कर्मी ब्रजेश के अपहरण के बाद उसकी निर्मम हत्या के बाद परिजन पुलिस के खुलासे के बाद अब इस मामले मै सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही आर्थिक सहायता सहित मृतक ब्रजेश के बड़े भाई के लिए सरकरी नौकरी की मांग कर रहे है। जनपद में हुए इस काण्ड को लेकर अब विपक्षी पार्टियों में सपा की 9 सदस्यीय टीम, आप पार्टी कार्यकर्ता सहित बीजेपी के राज्यमंत्री अजीतपाल सिंह भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।

Buy Now on CodeCanyon