बेखौफ होकर घर के बाहर खड़ी बोलेरो कैम्पर चुरा ले गया चोर<br />- मिल्कमैन कॉलोनी की गली-२ में वारदात, सीसीटीवी में कैद चोर<br />जोधपुर.<br />शास्त्रीनगर थानान्तर्गत मिल्कमैन कॉलोनी की गली-२ में मकान के बाहर खड़ी बोलेरो कैम्पर शुक्रवार रात चोर चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर व वाहन की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।<br />पुलिस के अनुसार कॉलोनी में गली-२ निवासी शिव परिहार पुत्र हंसराज घांची की बोलेरो कैम्पर शुक्रवार रात घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब एक बजे युवक वहां आया और ताला खोलकर बोलेरो कैम्पर स्टार्ट कर ले गया। घरवाले शनिवार सुबह उठे तो बोलेरो कैम्पर गायब थी। आस-पास के क्षेत्र में तलाश करने के बावजूद कैम्पर व चोर का पता नहीं लग पाया। तब पुलिस को सूचित कर कार की तलाश में नाकाबंदी कराई गई। थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि गली में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी कैद हो गई। जिसके आधार पर चोर की तलाश शुरू की गई है।