Surprise Me!

बिना पंचनामा मृतकका पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने किया हाईवे पर चक्काजाम

2020-08-02 4 Dailymotion

<p>अमावता क्रॉसिंग पर लगातार तीसरे दिन अज्ञात वाहन तथा मोटरसाइकिल से हुआ हादसा जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा मौत से जूझ रहा है नाम ब्रज बिहारी पुत्र जगदीश उम्र 40 वर्ष निवासी हजरत पुर काजीपुर तथा होतीलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई l घायलों को 1033 हाईवे एंबुलेंस द्वारा अजीतमल सीएससी लाया गया जहां बृज बिहारी को गंभीर हालत देखकर रेफर कर दिया है वही मृतक को 1033 हाईवे एंबुलेंस बिना पंचनामा किए चिचोली पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इस बात को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने अमावता क्रॉसिंग पर महिलाओं को लेकर जाम लगा दिया दोनों साइड से लगभग 1 घंटे 30 मिनट बंद रहा नेशनल हाईवे पुलिस प्रशासन के बहुत समझाने बुझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन उत्तेजित भीड़ ने यह भी नहीं सुनी और जाम को बरकरार रखा हाईवे जाम की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे औरैया एडिशनल एसपी श्रीमान कमलेश दीक्षित द्वारा जाम को हटाया गया तभी कुछ गुस्साए ग्रामीणों ने पांच रोडवेज बसों की तोड़ फोड़ कर दी और शीशे फोड़ दिए और सवारियों की भी मारा पीटी कर दी और भाग गए l ट्रक ड्राइवरों को भी मारा पीटा और शीशे फोड़ दिएl घटनास्थल पर पहुंचे एसपी कमलेश दीक्षित ने सीईओ अजीतमल एस ओ सुदीप कुमार मिश्रा तथा मौजूद अयाना फफूंद एस ओ को तोड़फोड़ करने वालों हाइवे जाम करने वालों को पकड़कर लाने तथा कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon