Surprise Me!

चार मासूम बच्चों की मां को ले उड़ा झोलाछाप डॉक्टर

2020-08-02 2,437 Dailymotion

मथुरा । चार मासूम बच्चों की मां को ले उड़ा झोलाछाप डॉक्टर मां की फोटो लेकर एसएसपी की देहरी पर मां की वापसी की उम्मीद में बैठे मासूम बच्चे। यहां एक पिता अपने चार मासूम बच्चों को इसलिए साथ लेकर आया है कि उसकी लापता हुई पत्नी को पुलिस ढूंढ सके और इन मासूम बच्चों की वह देख कर सके इसी उम्मीद में भी बच्चे भी अपनी मां का फोटो लेकर एसएसपी कार्यालय की देहरी पर बैठे हुए नजर आए जब मीडिया ने मासूम बच्चों के पिता से बात की तो मासूम बच्चों के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी घर से गहने जेवरात व घर के जानवरों को बेचकर और घर पर रखे हुए पैसो लेकर 10 जुलाई 2020 को गांव के ही फिरोज खान नाम के व्यक्ति झोलाछाप डॉक्टर के साथ चली गई है। तभी से मैं अपनी पत्नी की तलाश कर रहा हूं लेकिन मेरी पत्नी अभी तक नहीं मिली है मैंने अपनी शिकायत थाना बलदेव में भी दर्ज कराई थी है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मेरी पत्नी का पता नहीं लगा सकी है इसीलिए मैं आज अपने बच्चोंं को एसएसपी कार्यालय आया हूं क्योंकि बच्चे मां क लिए परेशान है और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।

Buy Now on CodeCanyon