Surprise Me!

Ayodhya में Ram Mandir निर्माण से पहले जगमगाया वाराणसी का दशाश्वमेध घाट

2020-08-02 38 Dailymotion

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण 5 अगस्त से शुरू होने जा रहा है <br />भूमिपूजन से पहले पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है <br />योगी आदित्यनाथ ने 4 और 5 अगस्त को जनता से दीपोत्सव मनाने की अपील की है <br />शिव नगरी वाराणसी में श्रीराम के दीपोत्सव में शुरू हो गया है <br />दशाश्वमेध घाट ऐसा ही नजारा देखने को मिला <br />दैनिक गंगा आरती में लोगों ने घाट पर 'जय श्री राम' लिखकर खुशियां मनाईं <br />गंगा सेवा निधि के प्रधान अर्चक रणधीर पांडेय ने कहा कि करीब 500 सालों से था इस पल का इंतजार। <br />प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस पल को साकार करने जा रहे हैं <br />5 अगस्त तक रोजाना जय श्री राम का दीपदान किया जाएगा

Buy Now on CodeCanyon