Surprise Me!

Locust Attack: 5 लाख 54 हजार 617 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित

2020-08-03 38 Dailymotion

<br />अब तक उपचारित क्षेत्र 4 लाख 25 हजार 933 हेक्टेयर<br />कृषि विभाग ने जारी की रिपोर्ट<br />नागौर में सबसे अधिक 94643 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित<br />अभी टली नहीं है आफत, हो सकते हैं और हमले<br /><br />मरूभूमि राजस्थान इस समय केवल सियासी जंग का मैदान ही नहीं बना हुआ है बल्कि इस जंग के शुरू होने से पहले ही यहां एक जंग और चल रही है और इस जंग में एक तरफ है हमारे अन्नदाता, कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण संगठन तो दूसरी तरफ से हमलावर टिड्डियां। जिनको समाप्त करने में कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण संगठन जुटा हुआ है।<br /><br />टिड्डियों ने उड़ाई किसानों की नींद<br /> आपको बता दें कि कोरोना का कहर झेल रहे किसानों की नींद इस बार टिड्डी हमले ने उड़ाई। प्रदेश के 33 में से 32 जिले टिड्डी हमले की चपेट में आए और प्रदेश में 5 लाख 54 हजार 617 हेक्टेयर क्षेत्र इस हमले से प्रभावित हुआ लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि इसमें से 4 लाख 25 हजार 933 हैक्टेयर क्षेत्र को उपचारित किया जा चुका है। यानी इस क्षेत्र से टिड्डियों का सफाया करने में कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण संगठन को सफलता मिली है।<br />कृषि निदेशालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी प्रदेश में1 लाख 28 हजार 684 हेक्टेयर क्षेत्र ऐसा है जो टिड्डी हमले से प्रभावित है।

Buy Now on CodeCanyon