अयोध्या में गणेश पूजा से शुरू हुआ रामकाज, 21 पुरोहितों ने किया भूमि पूजन अनुष्ठान का शुभारम्भ, पंडित कल्किराम ने रामलला <br />के अर्चक को सौंपा पोशाक के चार सेट, ध्वजा भी दी<br /><br />#Ayodhyabulletin #Audionews #Upnews<br /><br />अयोध्या में आज भूमि पूजन और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां परखेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, ढाई घंटे रहेंगे अयोध्या में, <br />महंत नृत्यगोपाल दास से भी मिलेंगे<br /><br />आज शाम से अयोध्या की सीमाएं होंगी सील, किए जा रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, केवल एंबुलेन्स को <br />आने-जाने की छूट, कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही भूमि पूजन में मिलेगी एंट्री<br /><br />भूमि पूजन के ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे इकबाल अंसारी, बोले- राम की इच्छा थी कि मुझे पहला निमंत्रण मिले, राम मंदिर <br />निर्माण में एक करोड़ रुपए दान करने वाले प्रतापगढ़ के सियाराम को भी मिला न्यौता<br /><br />#Specialbulletin #Rammandir #Newsbulletin<br /><br />राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वाले कोठारी बंधुओं के परिजनों को भी भूमि पूजन का न्यौता, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम <br />से जुड़ेगे आडवाणी-जोशी, उधर- कोरोना वायरस से डरीं उमा भारती, कहा- भूमि पूजन के मेहमानों की लिस्ट से हटा दें मेरा नाम<br /><br />5 अगस्त को लखनऊ के 111 चौराहे भगवा ध्वज से सजाए जाएंगे, भगवान राम का लगेगा विशाल कटआउट, हनुमान चालीसा भी पढ़ी <br />जाएगी<br /><br />#Ayodhyanewsbulletin #Bhumipujan #Ramlala