Surprise Me!

दैनिक जागरण पत्रकार के परिवार के साथ मारपीट, खबर छापने पर दंबगों ने की बदसलूकी

2020-08-03 4 Dailymotion

<p>गाजीपुर के लोचाइन गांव में पत्रकार के परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व एक खबर छापी थी जिसके बाद संबंधित व्यक्तियों ने पत्रकार को धमकाया और कहा कि उन्होंने ऐसी खबर क्यों छपी इस पर जब पत्रकार ने कहा कि अगर कोई घटना होगी तो वह जरूर छापेंगे। जिसको लेकर उनके गांव का रोजगार सेवक खार खाया हुआ था। जिसके बाद रविवार को पत्रकार पुत्र अपने घर से डेरा पर जा रहा था तभी रास्ते में उनके विरोधियों द्वारा अपने घर की दीवार को खिड़की लगाने के लिए काटा जा रहा था जिससे एक इट का टुकड़ा पत्रकार पुत्र को जा लगा जिस पर उसने संबंधित व्यक्तियों से शिकायत की तो वह लोग गाली गलौज करने लगे और पत्रकार पुत्र पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया । इसके बाद सूचना पर पत्रकार ने पूरे मामले से थानाध्यक्ष को अवगत कराया और मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। वही इस बाबत दैनिक जागरण संवाददाता ब्रिज नारायण पाठक ने बताया कि हमारे विरोधियों द्वारा हमारे पुत्रों को पीटा भी गया और उलट एसटी एससी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है जो सरासर अन्याय है इस दौरान उन्होंने यह भी बताया, ईट पत्थर लेकर मारने हेतु दौड़ रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon