Surprise Me!

झांसी: प्रेम नगर पुलिस को.मिली बडी सफलता वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें बरामद

2020-08-03 4 Dailymotion

<p>झांसी- बुन्देलखंड में झांसी की प्रेमनगर थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से बड़ी संख्या में चोरी की बाइकें बरामद की है। पकड़े गये चोर पैरोल पर जेल से छूटे थे। तीनों चोरों नरे अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए यह रास्ता अपनाया था। पकड़े गये चोरों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है। कोविड-19 से बचने के नियमों का सख्ती से पालन कराने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर थानों की पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्रेमनगर थाना पुलिस भी क्षेत्र के डगरिया तिराहे पर अभियान चलाते हुए चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बाइक पर तीन सवार संदिग्ध युवक नजर आए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और बाइक सम्बधिंत दस्तावेज मांगे। जिन्हें वह नहीं दिखा पाए। तीनों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। जहां सख्ती से पूछतांछ करने पर पुलिस को पता चलाकि उक्त बाइक चोरी की है। इसके अलावा पुलिस ने पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर चोरी की अन्य 9 और बाइकें बरामद कर ली। एसएसपी के अनुसार पकड़े गये चोरों ने अपने नाम शिवम माहौर निवासी प्रेमनगर, दीपक अहिरवार निवासी चिरगांव और पवन अहिरवार हंसारी बताया। पकड़े गये चोरों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है। तीनों चोरों पर कई मामले दर्ज है। उक्त चोर जेल में बंद में थे और मार्च या फिर अप्रैल माह में पैराल पर जेल से छूटे थे। पकड़े गये चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon