Surprise Me!

शामगढ़ से गुजरने वाली रेल अब देहरादून एक्सप्रेस रतलाम से मंदसौर होकर कोटा पहुंचेगी

2020-08-04 22 Dailymotion

<p>शामगढ- बरसों से लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है, बांद्रा से चलकर देहरादून और देहरादून से चलकर बांद्रा जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस होगी बंद। सांसद और भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के ट्रेन बंद नहीं होने के दावों की पोल रेलवे बोर्ड के लेटर ने खोल दी। बोर्ड की लेटर के अनुसार जल्द ही देहरादून एक्सप्रेस रतलाम से वाया मंदसौर नीमच होकर कोटा पहुंचेगी। इस निर्णय के बाद निश्चित तौर पर शामगढ़ सुवासरा के लोगों को ट्रैन नही आने से नुकसान होगा। पहले किसी भी व्यक्ति की अस्थि विसर्जन करने सहित धार्मिक तीर्थ स्थलों के लिए हरिद्वार जाने के लिए एकमात्र यही ट्रेन थी। इसके बंद हो जाने के बाद लोगों को लंबी दूरी तय कर कर मन्दसौर से इस ट्रेन में सफर करना पड़ेगा साथ ही कोटा से शामगढ़ के बीच में अप डाउन करने वाले कई लोगों को भी इससे परेशानी होगी पूर्व में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और सांसद सुधीर गुप्ता ने आश्वस्त किया था कि या ट्रेन यथावत रहेगी इसी रूट पर चलेगी। लेकिन रेलवे के आए लेटर से ऐसा लग रहा है कि यह ट्रेन जल्द ही अन्य रूट पर डायवर्ट कर दी जाएगी। अगर ऐसा होता है तो जानकार बताते हैं कि सुवासरा विधानसभा पर उपचुनाव में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।</p>

Buy Now on CodeCanyon