Surprise Me!

बलरामपुर: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र ने सुरक्षा कवच जैकेट बनाया

2020-08-04 3 Dailymotion

<p>बलरामपुर - सोशल डिस्टेंसिंग के लिए डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र आशुतोष पाठक सुरक्षा कवच जैकेट का अविष्कार किया है। कहते हैं, आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। भारत देश के साथ-साथ इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। चाहे आम हो या खास, सभी लोग अपने- अपने तरीके से इस जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं,और इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय " सोशल डिस्टेंसिंग" को बताया गया है। वहीं इस कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक छात्र ने "सोशल डिस्टेंसिंग" के पालन के लिए एक डिवाइस विकसित किया है। जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से 2 गज दूरी बनाए रखने में सहायता करेगी। उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर के बरगदही रामनगर में रहने वाले निवासी डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र आशुतोष पाठक ने इस डिवाइस को विकसित किया है, यह डिवाइस "सोशल डिस्टेंसिंग" का पालन नहीं होने पर आपको तुरंत अलर्ट कर देता है। इस डिवाइस को आशुतोष पाठक ने "सुरक्षा कवच जैकेट" नाम दिया है। आशुतोष पाठक ने बताया कि, यह डिवाइस लोगों को एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखने में सहायता करेगा। यदि कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के पास ज्यादा करीब आता है, तो यह डिवाइस रेड लाइट के साथ बिप की आवाज देना शुरू कर देता है, जिससे वह व्यक्ति अलर्ट हो जाता है। यह डिवाइस 360 डिग्री तक काम करता है। इस डिवाइस को लोग जैकेट की तरह पहन सकेंगे। 2 मीटर से कम दूरी पर दूसरे व्यक्ति आते ही अलार्म तब तक बचेगा जब तक दूसरा व्यक्ति दूर नहीं तो नहीं हो जाता। </p>

Buy Now on CodeCanyon