Surprise Me!

इस हाल में मिला ट्रेन में जवान, गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

2020-08-04 75 Dailymotion

इस हाल में मिला ट्रेन में जवान, गांव पहुंचते ही मचा कोहराम<br />#sena #javan #army #train #indianarmy #kohram <br />कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र के महकापुर गांव निवासी अनिल यादव पुत्र मुन्नालाल यादव राष्ट्रीय राइफल्स 60 आरआर बटालियन में ट्रक चालक के पद पर तैनात था। पिछले माह वह 20 दिन के अवकाश पर घर आया था। अवकाश ख़तम होने के बाद वह वापस ड्यूटी पर गया था। बताया गया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसका शव मिला था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बठिंडा यूनिट के लायंस नायब तहसीलदार दीपक, जेसीओ सूबेदार जगतार सिंह सेना की गाड़ी से जवान अनिल का शव लेकर गांव पहुंचे। गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

Buy Now on CodeCanyon