Surprise Me!

नूरपुर कांड में पुलिस ने जारी किया पहला बयान, बताया पूर्व फौजी को ट्रेन फूंकने का पुराना आरोपी

2020-08-04 60 Dailymotion

गाज़ीपुर के ज़मानियाँ विधानसभा के नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत नूरपुर में पुलिसिया उत्पीड़न केस में रोज़ नया मोड़ सामने आ रहा है। 26/ 27 जुलाई की रात में नूरपुर गांव में अपराधी को खोजने गयी पुलिस से फौजी परिवार की तू तू मैं मैं ने इतना विवाद पकड़ा दिया कि सेना के पूर्व हवलदार अजय पांडेय समेत, उनके भाई सेना के जवान के के पांडेय सहित कुल 9 लोगो को नगसर थाने की पुलिस पर रात भर बर्बर पिटाई करने और मेडिकल में सिर्फ हल्की चोट दिखाए जाने का मामला सोशल मीडिया पर दिखाया है।<br /><br />#Sainikpitai #Videoviral #Ghazipurpolice

Buy Now on CodeCanyon