Surprise Me!

अब देखने को नहीं मिलेगा व्हाइट टाइगर,नहीं रहा RAJA

2020-08-04 1 Dailymotion

<br />नहीं रहा प्रदेश का इकलौता सफेद बाघ<br />नर बाघ राजा की मौत<br />कई दिनों से खराब चल रहा था स्वास्थ्य<br />आईवीआरआई बरेली भेजे गए सैम्पल<br />प्रदेश के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर से वाइल्ड लाइफ लवर्स अभी उबर भी नहीं पाए थे कि नाहरगढ़ बायो पार्क से भी कुछ एेसी ही खबर आ गई। नाहरगढ़ बायो पार्क में रहवास कर रहे सफेद नर बाघ राजा की भी मौत हो गई। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से राजा की खुराक कम हो गई थी। उसका स्वास्थ्य भी खराब चल रहा था और उसके यूरिन में खून भी आ रहा था। राजा का उपचार किया जा रहा था। हाल ही में हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण के मिनिस्ट्रिी ऑफ एनवायरमेंट एंड फॉरेस्ट दिल्ली की ओर से एक दल भेजा गया था। इसी दल में शामिल डॉक्टर मनोहरन और डॉक्टर करीकलन ने भी सफेद बाघ राजा का परीक्षण किया था और उसके यूरिन का नमूना लेकर जांच के लिए बरेली लैब भेजा गया था। आईवीआरआई बरेली के वैज्ञानिकों से सलाह कर राजा की दवाईयां शुरू की कर दी गई थीं और उसे रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट किया गया था, जहां उसकी हालात में कुछ सुधार बताया गया था। आपको बता दें कि एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राजा को दिल्ली चिडि़याघर से यहां लाया गया था और यहां बाघिन सीता के साथ इसकी जोड़ी बनाई गई थी लेकिन सीता की भी बीमारी के कारण गत वर्ष मौत हो गई।

Buy Now on CodeCanyon