Surprise Me!

राम जन्म भूमि खैरात में नहीं मिली है, इसके लिए कई जानें कुर्बान हुई हैं : राजू दास महाराज

2020-08-04 1 Dailymotion

भूमि पूजन से पहले हनुमान गढ़ी के महंत ने कहा कि हर एक मंदिर में हनुमान जी राजा बनकर सिंहासन पर बैठे हैं. भगवान श्रीराम ने हनुमान जी को ज्येष्ठ पुत्र के रूप में मानकर उनको वहां का राजा बनाया है. राम मंदिर की जमीन खैरात में नहीं मिली है. कांग्रेस ने 8 साहित्यकार लगाया कि सर्वे करो और इसे बौद्ध धर्म का साबित करो. 76 बार हमने संघर्ष किया और लगभग 300 से ज्यादा संतों ने अपनी जान की कुर्बानी दी तब जाकर ये शुभ दिन आया है.

Buy Now on CodeCanyon