Surprise Me!

अहमदाबाद के कोरोना अस्‍पताल में आग से 8 मरीजों की मौत, PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

2020-08-06 112 Dailymotion

<p>अहमदाबाद के नवरंगपुरा के कोरोना डेडिकेटेड श्रेय अस्‍पताल में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस आग की घटना में करीब 8 मरीजों की मौत हो गई और साथ ही 41 मरीजों को सरदार वल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मरने वालों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग की इस घटना पर दुख जताया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से मरने वाले लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की गई है। यह मुआवजा प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दिया जाएगा। वहीं, सीएम विजय रुपाणी ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह की अगुवाई में टीम को 3 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon