Surprise Me!

सुल्तानपुर: बेटी प्रतिभा के आईएएस टॉपर बनने पर कांग्रेसियों ने जताई खुशी

2020-08-06 6 Dailymotion

<p>सुल्तानपुर जिले की बेटी प्रतिभा वर्मा ने देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा में टॉप कर देश के महिला वर्ग में पहला स्थान और संपूर्ण परीक्षा परिणाम में तीसरा स्थान हासिल कर सुल्तानपुर जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने अपने पार्टी सहयोगियों के साथ प्रतिभा वर्मा के घर पहुंचकर उनके माता पिता से मिलकर उन्हें बुके भेंट कर बिटिया की इस उपलब्धि की शुभकामनाएं दी और बेटी प्रतिभा वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की, इसके पहले बीती शाम कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रतिभा को बधाई दी थी,प्रतिभा वर्मा के माता पिता ने बताया कि कल रात कांग्रेस पार्टी की नेता श्रीमती प्रियंका गांधी ने फोन करके उनसे बात की और बधाई भी दी है। प्रतिभा के माता पिता श्रीमती उषा वर्मा व सुवंश वर्मा ने भी सबसे मिलकर खुशी व्यक्त की। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि बहन प्रतिभा ने बालिकाओं के साथ साथ सुल्तानपुर जनपद का नाम पूरे देश मे रोशन किया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon