Surprise Me!

ग्रेटर नोएडा के एक मार्केट की दुकानों में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां काबू पाने में जुटी

2020-08-06 43 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत इटैडा गांव आता है। गुरुवार शाम दो दुकानों में भीषण आग लग गई। फिर विकराल होती आग ने 4 दुकानों के साथ एक गोदाम को भी चपेट में ले लिया है। इस घटना के बाद दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल विभाग के कर्मचारी आग को बुझाने की कवायद में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दोनों दुकानों में आग लगी है। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है।</p> <br /><p>आग की भीषण लपटों को देखकर लोग सड़क पर खड़े होकर घटना का वीडियो बनाने लगे। भीषण आग की वजह से धुएं का गुबार भी आसमान में ऊपर उठ रहा है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल की टीमें पहुंच गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बढ़ती आग की वजह से दमकल कर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पुलिस नजदीक की दुकानों को भी आनन-फानन खाली कराने में जुटी है ताकि बढ़ती आग से उन्हें बचाया जा सके।</p>

Buy Now on CodeCanyon