Surprise Me!

खेत में कपड़ा धुलाई की एक और इकाई सील

2020-08-06 1 Dailymotion

खेत में कपड़ा धुलाई की एक और इकाई सील<br />- कपड़े के 170 थान जब्त<br /><br />जोधपुर.<br />एनजीटी के आदेश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को बालेसर थानान्तर्गत राजगढ़ बेलवा के खेत में दबिश देकर कपड़ा धुलाई की एक और अवैध इकाई सील की। मौके से कपड़ों के १७० थान भी जब्त किए गए हैं।<br /><br />एसअीएफ प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के.पंवार ने बताया कि राजगढ़ बेलवा निवासी पूनमसिंह पुत्र छत्तरसिंह के खेत में कपड़े धुलाई की अवैध इकाई संचालित होने की सूचना पर दबिश दी गई, जहां ४० गुणा ४५ फुट क्षेत्र में पट्टियों पर बांस का अडाण बना हुआ मिला। पास ही कपड़े धुलाई की आठ हौदियां बनी हुई थी। उन पर कपड़े के पचास थान रखे हुए थे। मौके से कुल १७० थान जब्त किए गए। हौदियों के पास गड्डा बना हुआ था। उसमें पूनमसिंह के ट्यूबवेल से पाइप लाइन का कनेक्शन किया गया था। हौदियों के समीप पैंडिंग मशीन भी रखी हुई थी। कपड़ों की रंगाई, छपाई व धुलाई का कैमिकल युक्त गंदा पानी पाइप के जरिए खेत में छोड़ा जा रहा था। एसटीएफ ने इकाई सील कर कपड़ों के थाने व पैडिंग मशीन जब्त की। खेत मालिक पूनमसिंह के खिलाफ बालेसर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

Buy Now on CodeCanyon