Surprise Me!

शिवपुरीः जंगल से टहलते हुए हाईवे पर आ पहुंचा मगरमच्छ, सड़क पर खड़े लोगों के उड़े होश

2020-08-07 300 Dailymotion

<p>मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बारिश के कारण अब वन जीव सूखी जगहों की तलाश में सड़क पर आने लगे हैं। ऐसा ही नजारा सामने आया जहां बीच सड़क पर मगरमच्छ जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गया। लोगों की सूचना पर पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन अमला नहीं पहुंच पाया था। जिसके बाद लोगों ने ही रस्सी से बांधकर मगरमच्छ को नदी में छोड़ दिया। बता दे कि जिले में 2 दिन से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में माधव सरोवर तालाब से मगरमच्छों का बाहर निकलना शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह के वक्त एक बहुत बड़ा मगरमच्छ ढेकुआ तिराहा के हनुमान मंदिर के सामने रोड पर टहलते हुए ग्रामीणों को दिखा। सुबह-सुबह ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में जा रहे थे। मगरमच्छ को देखते ही, जो जहां था वह वहीं ठहर गया। लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो भी बनाया। लोगों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई, लेकिन वन विभाग का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में ग्रामीणों ने ही उसे रस्सी से बांधकर खेत से निकाल कर नदी में छोड़ दिया। हाईवे पर वह करीब 10 मिनट तक रहा।</p>

Buy Now on CodeCanyon