धारावी गोपीनाथ कॉलनी में धारावी के तीसरे शिवभोजन केन्द्र का उदघाटन स्थानिक विधायक तथा शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ के कर कमलों द्वारा संपन्न।<br /><br />स्थानिक एन जी ओ के अध्यक्ष डब्बु भाई उर्फ असलम दौलत खान (दौलत फाउंडेशन) को सौंपी गइ इसकी जिम्मेदारी और वर्षा गायकवा़ड़ के हाथोेंं हुआ विधिवत उदघाटन! <br /><br />गरीब और मजदूरों के लिए की गई भोजन की व्यवस्था ३० सितंबर तक दोपहर ११ से ३ बजे तक मिलेगा मुफ्त भोजन ३१ सितंबर के बाद १० रुपये प्लेट होगी कीमत!<br /><br />स्थानिक विधायक तथा शालेय शिक्षण मंत्री ने बताया कि यदि आवश्कता महसूस हुई तो इस तरह के अन्य केन्द्र शुरु करने का विचार कर सकते है।<br /><br />डब्बु भाई दौलत खान ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार १० रुपये थाली का प्रावधान है परंतु लॉकडाऊन के कारण ३० सितंबर २०२० तक ५ रुपये थाली देने का आदेश है।<br /><br />परंतु दौलत फाउंडेशन की ओर से वह ५ रुपये भी न लेकर ३० सितंबर तक मुफ्त भोजन देने की योजना बनाई गई है जिसे सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक प्राप्त किया जा सकेगा! <br /><br />जनहित २४ न्युज आपका अपना न्युज चॅनल है इसमे समाचार देने के लिये हमसे व्हाट्सअप्प ९३२०३७०७१४ पर संपर्क करें<br />