Surprise Me!

खुदाई के दौरान जमीन में गड़ा मिला इतना खजाना, रातोंरात अमीर हो गए यहां के मजदूर

2020-08-08 1 Dailymotion

पन्ना। मध्‍य प्रदेश के पन्ना जिले में जरुआपुर उथली खदान में काम करते वक्त मजदूरों की किस्मत चमक गई। दरअसल, खुदाई के दौरान मजदूरों को बेशकीमती तीन हीरे मिले हैं। इन हीरों का अलग-अलग वजन 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट है। इनका कुल वजन 7.59 कैरेट बताया जा रहा है। ये जेम क्वालिटी के हीरे हैं। इन तीनों हीरों की कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल, तीनों हीरों को पन्ना हीरा कार्यालय में जमा किया गया है। नीलामी के बाद रकम को मजदूरों में बांट दिया जाएगा।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon