Surprise Me!

सत्याग्रह पर एनएसयूआई कार्यकर्ता

2020-08-08 42 Dailymotion

<br />गांधी सर्किल पर किया सत्याग्रह<br />प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में किया सत्याग्रह<br />नई शिक्षा नीति पर पुनर्विचार करे सरकार<br />प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को किया जाए प्रमोट<br />फीस भी माफ किए जाने की मांग<br /> एनएसयूआई की ओर से शनिवार को पूरे प्रदेश भर में प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में छात्र सत्याग्रह किया। राजधानी जयपुर में यह प्रदर्शन गांधी सर्किल पर हुआ। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रवक्ता रमेश भाटी का कहना था कि आज पूरे प्रदेश में में भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर केंद्र सरकार के विरुद्ध छात्र सत्याग्रह किया जा रहा है । इसअवसर पर एनएसयूआई केंद्र सरकार से वह मांग करता है कि वह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें। उनका कहना था कि कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाओं का आयोजन करवाना संभव नहीं है अत: अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भी प्रमोट कर दिया जाना चाहिए। नई शिक्षा नीति में छात्रों के कई मुद्दों का वर्णन नहीं है अत: केंद्र सरकार को नई शिक्षा नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए।<br />फीस माफ किए जाने की मांग<br />सत्याग्रह के दौरान<br />एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि लॉकडाउन और आर्थिक मंदी के चलते कई अभिभावक फीस देने में असमर्थ हैं इसलिए उनकी फीस माफ कर देनी चाहिए । अगर सरकार एेसा करती है तो अभिभावकों पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा, दुष्यंत राज चुंडावत, चेतन यादव, शिवराज पचेरवाल, अमरदीप परिहार नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, जग प्रवेश मान, महेंद्र देगडा, आमिर खान शेखावाटी, मुदित गुजराती, केशव पंडित, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Buy Now on CodeCanyon