Surprise Me!

पाक विस्थापित भील समाज के एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, मृतकों में चार बच्चे व दो बुजुर्ग शामिल

2020-08-09 1,558 Dailymotion

जोधपुर. जिले के देचू थानान्तर्गत लोड़ता अचलावता गांव में एक ही परिवार को ग्यारह लोग मृतक मिले। ये पाक विस्थापित भील समाज के कृषक परिवार के लोग हैं। मृतकों में चार बच्चे व दो बुजुर्ग भी शामिल हैं। परिवार का एक सदस्य घर से बाहर होने के कारण जिंदा बचा है। वो बीती रात को घर से बाहर था। मृतकों के शरीर पर फिलहाल किसी तरह की चोट को कोई निशान नहीं मिला हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ घटना स्थल के लिए जोधपुर से रवाना हुए।

Buy Now on CodeCanyon