Surprise Me!

भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट

2020-08-09 3,424 Dailymotion

राजस्थान मौसम विभाग का अलर्ट<br />आगामी 4 दिनों के लिए भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट<br />आगामी 4 दिनों में मानसून प्रदेश में रहेगा सक्रिय<br />प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की जताई संभावना<br />10 और 11 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में जारी किया ऑरेंज अलर्ट<br /><br />प्रदेश में वर्षा का दौर लगातार जारी है। रविवार को भी प्रदेश के पूर्वी इलाके में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे हुई जबकि पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं भारी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में पाली के सोजत में 76 मिमी बारिश हुई। वहीं रविवार सुबह 8.30 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पिलानी में 44 मिमी और चित्तौडगढ़़ में 16 मिमी और भीलवाड़ा में6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं डबोक में भी बरसात हुई।

Buy Now on CodeCanyon