<p>मक्सी/टोंक खुर्द। ग्राम उपडी के समाज सेवी डॉ. सुरेश गुर्जर ने अपना जन्म दिन कोराना महामारी के चलते कुछ अलग ही अंदाज में मनाया। सर्व प्रथम सत्यनारायण जी का पाठ किया और अंत में संगीतमय सुंदर काण्ड का पाठ किया। जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जनो को सेनिटाइजर व मास्क वितरण किया और सितला देवी के दर पर पोधा रोपण किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चन्दर सिंह अमलावतिया, अभिभाषक सुमेर सिंह यादव, सरपंच बलदेव सिंह गुर्जर, जनपद सदस्य फूल सिंह गुर्जर, सरपंच पप्पू गुर्जर, निर्मल गुर्जर, रानू कुशवाह पत्रकार , रविन्द्र भाटी, सोहन पटेल बरखेड़ा, बालकृष्ण पटेल, डॉ रितेश दांगी, संतोष कश्यप, हुकुम सिंह सरपंच संजय गुर्जर अशोक भंडारी महापौर नीलू भाई बबार्ट गोविंद जायसवाल, दिलीप भाटी, संतोष प्रजापति, नकुल पटेल, नीलेश पटेल, राजाराम पंडा, विजेंद्र गुर्जर, आदि ने डॉक्टर गुर्जर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।</p>