Surprise Me!

भारतीय रेलवे का यात्रियों के लिए खास तोहफा, कोरोना से बिना डरे करें सफर

2020-08-10 26 Dailymotion

भारतीय रेलवे का यात्रियों के लिए खास तोहफा, कोरोना से बिना डरे करें सफर<br />#Railway #Postcovidcoach #corona #sankarman #रेलवे #यात्रि #पोस्टकोविडकोच #सफर #प्लाज्माएयरप्युरिफिकेशनसिस्टम #Train #passanger #travel #Train<br />नोएडा. देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 64 हजार नए मामलों के साथ अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 21 लाख से ऊपर जा पहुंचा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते रेलवे रेग्युलर टाइम टेबल वाली सभी ट्रेनें 12 अगस्त तक पहले ही रद्द चल रही हैं। वहीं, संक्रमण के फैलाव को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को महामारी से बचाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में अब रेलवे पोस्ट कोविड कोच तैयार कर रहा है, जिनके जरिये यात्री सुरक्षित सफर कर सकेंगे। इन कोचों में लोगों को काेरोना से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Buy Now on CodeCanyon