Surprise Me!

वाराणसी: गरीब का ठेला पलटने वाला दरोगा सस्पेंड, एसएसपी ने पीड़ित को दी आर्थिक मदद

2020-08-11 136 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दारोगा द्वारा फल विक्रेता से बुरे बर्ताव का मामला सामने आया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पीड़ित को आर्थिक मदद भी दी गई है। यह घटना वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के पुरानी चुंगी इलाके की हैं। जहां एक फल विक्रेता सड़क किनारे ठेले गाड़ी पर भुट्टे बेच रहा था। इस दौरान दारोहा वरुण कुमार शाही वहां पहुंचे और सारा सामान फैकने लगे और साथ ही पूरे ठेले को ही सड़क पर पलटा दिया। यह पूरी घटना वहीं नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस पूरे मामले पर आला अधिकारियों ने भी जांच के आदेश दे दिए थे। वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक ने पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाते हुए पीड़ित का पता लगाकर उसके पास पुलिस अधिकारी को भी भेजा, जिन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद भी की।</p>

Buy Now on CodeCanyon