Surprise Me!

अमेठी: घायल बेटी को लेकर थाने पहुंचे पिता को पुलिस ने पट्टों से पीटा

2020-08-11 7 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। घायल बेटी को लेकर थाने में फरियाद लेकर पहुंचे पिता को न्याय की भीख तो नही मिली, मगर पुलिस द्वारा दिए जख्म अवश्य मिले। पुलिस की यातनाओं से जुड़ा ये मामला मुंशीगंज थाने का है। दरअस्ल मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिया मजरे सराई खेमा गांव में दो पक्षों मे जमकर लाठी-डंडे व कुल्हड़िया चली। जिसमे दूसरे पक्ष से अधिक लोग होने के चलते सामने वाला पक्ष कमजोर पड़ गया। दूसरे पक्ष ने गांव निवासी इस्माइल पुत्र आलम शेर तथा उसकी पुत्री पर जानलेवा हमला किया। यही नही विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। जैसे-तैसे वहां से घटना स्थल से बच कर निकला इस्माइल बेटी को लेकर थाने पर पहुंचा। वो रिपोर्ट दर्ज कराने आया था। आरोप है कि कोतवाल ने विपक्षी से मिलकर इस्माइल पुत्र आलम शेर को लॉकर मे ले जाकर पट्टों व डंडो से जमकर पीटा। उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नही की गई। थक हार कर पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon