Surprise Me!

शायर Rahat Indori कोरोनावायरस Positive, Hospital में भर्ती

2020-08-11 97 Dailymotion

मशहूर शायर राहत इंदौरी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत इंदौरी ने खुद ट्‍वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा- कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर सोमवार को मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। <br /> <br /> <br />अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया कि इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया है। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है और कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा- राहत इंदौरीजी के अस्वस्थ होने की खबर मिली है। ईश्वर से उनके यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Buy Now on CodeCanyon