Surprise Me!

स्वतंत्रता सेनानी हमारे देश की धरोहर: ललन कुमार

2020-08-11 3 Dailymotion

<p>लखनऊ। काँग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'आज़ादी मेरा अभिमान' के तहत आज सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजंक ललन कुमार जी ने लखनऊ के बख्शी का तालाब विधानसभा के ग्राम बरगदी पो. कुम्हरावाँ का दौरा किया। यह गाँव और इसके आसपास का क्षेत्र स्वतंत्रता सेनानियों के पते से सुशोभित हो रहा है।  गाँव का दौरा करते समय उन्हें वहाँ निवास कर रहे लगभग 98 वर्ष के स्वतंत्रता सेनानी बचान प्रसाद शुक्ल ‘बच्चन’ से मुलाक़ात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने उस लड़ाई से जुड़े कई संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि किस तरह से गाँधी जी के नेतृत्व में पूरे देश ने मिलकर अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका। बचान जी ने “आजादी के तराने 1942” नामक एक पुस्तक भी प्रकाशित की है। 1972 में प्रधानमन्त्री रहते हुए इंदिरा गाँधी जी ने उन्हें सम्मानित कर ताम्र पात्र भेंट किया। उसके बाद समय समय पर काँग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है। </p>

Buy Now on CodeCanyon