Surprise Me!

हड़ताल के दूसरे दिन ट्रांसपोर्टरों ने एमआर-5 रोड पर हॉर्न बजाकर जताया विरोध

2020-08-11 7 Dailymotion

<p>उज्जैन। हड़ताल के दूसरे दिन ट्रांसपोर्टरों ने एमआर 5 रोड पर हॉर्न बजाकर जताया विरोध, सरकार को जगाने के लिए बजाए हॉर्न। 5 सूत्री मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। यहां सभी ट्रांसपोर्टर एकत्रित होकर एम आर 5 रोड पर पहुँचे और अपने लोडिंग वाहन खड़े करके विरोध स्वरूप हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं कर रही। सरकार सोई हुई है। इसलिए इस सोई हुई सरकार को जगाने के लिए हम सब ने मिलकर पूरे प्रदेश में एक साथ हॉर्न बजाया है। यहां ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि लॉक डाउन के दौरान सभी के लोडिंग वाहन खड़े रहे इसलिए इस समय का टैक्स नहीं लिया जाए। डीजल की बड़ी हुई कीमतों को कम किया जाए। ट्रक ड्राइवर पूरे देश में भ्रमण करते हैं उन्हें कोरोना संक्रमण होने का खतरा अधिक रहता है इसलिए उनके लिए अलग से बीमा हो। प्रदेश की बॉर्डर पर मौजूद बैरियर पर काफी भ्रष्टाचार होता है इसका शिकार ट्रक ड्राइवर व मालिक होते हैं इस भ्रष्टाचार को भी रोका जाए।</p>

Buy Now on CodeCanyon