Surprise Me!

तालाब में तब्दील हुआ शहर, पालिका की खुली पोल

2020-08-13 75 Dailymotion

तालाब में तब्दील हुआ शहर, पालिका की खुली पोल<br />#lockdown #talab #sahar #barish #pani #nagar palika #poli<br />फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी वाले दिन हुई झमाझम बारिश से नगर की चरमराई सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी। हर बार बरसात से पहले सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात पालिका प्रशासन द्वारा कही जाती है लेकिन बरसात के जाते ही सम्बन्धित अधिकारी सारी बातेें भूल जाते हैं। शहर में बरसात को नागरिकों के लिए सिरदर्द बन जाती है । भारी बरसात से जहां पूरा नगर सराबोर हो गया वहीं सड़कों पर हुए जल भराव से घरों व दुकानों में पानी घुस जाने से नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासतौर से जो मोहल्ले नीचे में बसे हैं उनके कमरों में भी चला गया जैसे तलैया फजल इमाम, मदारबाड़ी, खड़ियाई आदि दर्जनों मोहल्ले ऐसे हैं जो जरा सा पानी बरसते ही टापू में तब्दील हो जाते हैं।<br />

Buy Now on CodeCanyon