<br />ऑनलाइन होंगे प्रवेश<br />20 अगस्त तक छात्राएं कर सकेंगी ऑनलाइन आवेदन<br />उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं<br /><br />राज्य के सभी 8 राजकीय महिला पॉलिटेक्नीक कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। प्रदेश के पॉलिटेक्नीक कॉलेजों में 06 विभाग कॉमर्शियल आर्ट, टेक्सटाइल डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड डे्रस मेंकिंग, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, ब्यूटी कल्चर और इंटीरियर डेकोरेशन में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मेरिट योग्यता सूची 10वीं, 12वीं, स्नातक और पीजी परीक्षाओं जिनमें भी अधिक नंबर आए हैं के आधार पर बनाई जाएगी। एडमिशन के लिए उम्र की सीमा का कोई बंधन नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए छात्राएं 0141-2706688 पर और ई मेल पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।<br /><br />प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अगस्त 2020<br />अस्थाई योग्यतासूची जारी करने की तारीख: 21 अगस्त 2020<br />अस्थाई योग्यता सूची में संशोधन के लिए पोर्टल के माध्यम से संबधित दस्तावेज अपलोड करने की तारीख : 22 से 24 अगस्त 2020<br />अंतिम योग्यतासूची जारी करने की तारीख: 26 अगस्त<br />प्रथम सीट आवंटन की तारीख: 31 अगस्त 2020<br />नोडल केंद्र पर मूल दस्तावेज और आंशिक शुल्क के साथ रिपोर्ट करने की तारीख: 1 सितंबर से 3 सितंबर तक<br />द्वितीय सीट आवंटन की तारीख: 7 सितंबर 2020<br />नोडल केंद्र पर मूल दस्तावेज और आंशिक शुल्क के साथ रिपोर्ट करने की तारीख: 11 सितंबर से 14 सितंबर तक<br />कक्षाएं प्रारंभ होने की तारीख: 15 सितंबर से<br />रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया और तारीख<br />रिक्त स्थानों की सूचना प्रदर्शित करना: 21 सितंबर को शाम पांच बजे तक<br />डायरेक्ट एडमिशन के लिए आवेदन :22 सितंबर से 24 सितंबर 2020 तक<br />मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीख: 28 सितंबर 2020<br />सीट आवंटन और रिपोर्टिंंग : 29 सितंबर 2020