Surprise Me!

अमेठी: लाखों रुपए कछुओं के साथ युवक गिरफ्तार, कोलकाता बेंचने लेकर जा रहे थे

2020-08-13 1 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने 500 पीस कछुओं के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए कछुओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि जगदीशपुर थाने के एसओ राजेश कुमार सिंह ने कादूनाला मोड़ के पास से एक पिकअप यूपी 36 टी 4727 में लदे 502 पीस कछुओं को बरामद किया है। पुलिस ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मौजा पालपुर रमेश पुत्र हजारी को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि प्रतिबंधित कछुओं को तालाब, नदी, झील से पकड़कर कलकत्ता ले जाकर बेचते हैं। वहां पर हम लोगों को अच्छी कीमत मिल जाती है। हम लोग 502 कछुआ ले जा रहे थे, वहां करीब 6 लाख रुपये हम लोगों को मिल जाता इसलिये हम लोग इसको बेचने के लिये कलकत्ता ले जा रहे थे। एसपी के अनुसार एक अन्य आरोपी विशाल पुत्र सुरेश गांधीनगर मौजा पालपुर मौके से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon