Surprise Me!

शहीद परिवारों को सांत्वना और सहयोग देता शहीद समरसता मिशन

2020-08-13 12 Dailymotion

<p>शहीद परिवारों को सांत्वना और सहयोग देता शहीद समरसता मिशन। शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण और उनके सहयोग द्वारा शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहयोग के लिए शहीद समरसता मिशन की स्थापना की जिससे देश के नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना राष्ट्रवाद का विचार मनन और मंथन से लोक कल्याणकारी राष्ट्र निर्माण की स्वप्न साकार किया जा सके। गजनी खेड़ी स्थित मां चामुंडा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण ने ग्राम गजनी खेड़ी का नाम बदलने को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा मोहम्मद गजनबी के नाम से इस गांव का नाम है। बताया जाता है मोहम्मद गजनबी की सेना ने मां चामुंडा माता के मंदिर पर आक्रमण किया था उसके बाद से ही इस गांव का नाम गजनी खेड़ी पड़ा था। उन्होंने कहा कि इस गांव का नाम बदल कर मां चामुंडा धाम रखा जाए। वहीं सरपंच श्याम माली ने कहा की हम ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर गांव का नाम मां चामुंडा धाम बदलने के लिए प्रयास करेंगे। </p>

Buy Now on CodeCanyon