Surprise Me!

तीन तलाक की सताई यूवती पहुंची न्याय मांगने एसएसपी कार्यालय

2020-08-13 15 Dailymotion

<p>सहारनपुर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तीन तलाक संशोधन बिल पास करा दिया था लेकिन आज भी कुछ लोग तीन तलाक के नाम पर लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर रहे है।  ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में सामने आया है जिसमें महजबीं पुत्री अब्दुल रहमान निवासी कमेला कॉलोनी गली नंबर 1 थाना मंडी का निकाह (शादी) मेहरबान निवासी नदीम कॉलोनी गली नंबर 3 थाना कुतुबशेर के साथ हुआ था। जिसमें महजबीं ने बताया की 4 अगस्त 2020 को मेहरबान ने मेरी लज्जा को भंग करके शारीरिक शोषण कर मुझे अपने घर से निकाल दिया जिसमें मैं अपने घर मायके आ गई जिस पर मेहरबान के भाई इकराम, रिजवान के कहने पर मेहरबान ने मुझे तलाक दे दिया। मुझे न्याय चाहिए जिस कारण मैं आज एसएसपी साहब के पास आई हूं। एसएसपी ने आश्वासन देकर कार्रवाई करने की बात कही है। </p>

Buy Now on CodeCanyon