भारत चीन के बीच तनाव अभी भी जारी है. गलवान से चीन भले ही पीछे हटा हो लेकिन यह दिखावा मात्र है. न्यूज नेशन को एक्सक्लूजिव जानकारी मिली है कि चीन लगातार लड़ाई की तैयारी कर रहा है.