Surprise Me!

बच्चों के सामने बंदूक से की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में बच्चे

2020-08-14 11 Dailymotion

<p>झांसी में टहरौली थाना क्षेत्र के बघेरा गांव में 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर बघेरा गांव में ग्रामीणों ने बच्चों के मनोरंजन करने के लिए यह कार्यक्रम में बच्चों को ही राधा कृष्ण के रूप में बनाकर बैठाया गया था। इस झांकी को देखने के लिये बडी संख्या में बच्चे मौजूद थे और आरती के प्रोग्राम की तैयारी की जा रही थी। तभी गांव में प्रधान का चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले अज्जू पटेल लाइसेंसी बंदूक लेकर अपने कुछ साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर जा पहुंचे और बच्चों के सामने बंदूक से हवाई फायरिंग करना शुरु कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में बंदूक से फायरिंग करते लोग साफ नजर आ रहे है। बंदूक से हो रही फायरिंग को देकर कर जब बच्चे डरने लगे तो कार्यक्रम आयोजक ने माइक से ऐलान करते हुये कहा अज्जू पटेल प्रधान उम्मीदवार कृप्या बच्चों के सामने फायरिंग करना बंद करें। लेकिन बंदूकधारी लगातार एक बाद एक कारतूस लगाकर फायरिंग करता नजर आ रहा है। फायरिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon