Surprise Me!

अमेठी: मानवता ही नहीं, मदद भी कांग्रेस की परम्परा- प्रदीप सिंघल

2020-08-15 16 Dailymotion

<p>अमेठी। महिला सुरक्षा बाल विकास अधिकरण की संरक्षक सुश्री नगमा के अनुदान से और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पहल पर उत्तर प्रदेश के अमेठी में अमेठी जिले के बंदोईया गांव में गरीब असहाय निराश्रित और मजदूर लोगों को राशन किट वितरण किया गया। और साथ में बच्चों को बिस्किट और दूध वितरण किया गया। इस संस्था के चेयरमैन अरुण त्रिपाठी और संस्था की टीम की अथक मेहनत और नगमा की प्रयासों से यह कार्य उत्तर प्रदेश में जारी है। इस मौके पर अमेठी के जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल उपस्थित थे और उन्हीं की अगुवाई में यह राशन किट और बच्चों को बिस्किट और दूध वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री नरसिंह बहादुर सिंह,कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह, सर्वेश सिंह,आई पी माली, आशिफ छोटू,अनुज त्रिपाठी, शुभम सिंह बन्दोईया निवासी पंकज मिश्रा आदि के साथ अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी के पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे। अमेठी जिले की जनता दोनों हाथ उठाकर ने संकल्प जताया कि नगमा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया और उनको बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किए। जनता ने एक स्वर से बोला कि हम गांधी परिवार के और नगमा जी के और प्रदीप सिंघल ने महिला सुरक्षा बाल विकास अधिकरण की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदैव गाँधी ने ऐसे ही सेवा भाव पूरक मदद करते हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon