Surprise Me!

शामली: स्वतंत्र दिवस पर पालिकाध्यक्ष ने 3 कर्मचारियों को कोरोना योद्धा से नवाजा

2020-08-15 21 Dailymotion

<p>शामली के नगर पालिका परिषद में शनिवार को साक्षरता दिवस के अवसर पर कोरोना के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले 3 कर्मचारियों को पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद ने कोरोना के रूप में सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने पालिका सफाई कर्मचारी कमल कुमार व लिपिक राजीव जैन नदीम अहमद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की। इस दौरान पालिका कर्मचारी गणों एवं सभासदों ने भी सम्मानित हुए तीनों कोरोना योद्धाओं को तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने भी तीनों को रोना अच्छा को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले तीनों कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं। इन्होंने अपनी व अपने परिवार की जान की परवाह न करते हुए कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर पालिका कर्मचारी एवं सभासद मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon