Surprise Me!

गरोठ पुलिस ने आरोपी से 12 बोर देसी कट्टा 1 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

2020-08-16 23 Dailymotion

<p>गरोठ उप-निरीक्षक मूलचंद धाकड़ को कस्बा भ्रमण के दौरान बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे उप-निरीक्षक मूलचंद सिंह धाकड़ व हमराह आरक्षक अनिल की मदद से पकड़ा। जिसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन सिंह पिता सूरतसिह उम्र 21 साल निवासी बरखेडी मिठ्ठू थाना गरोठ का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर पेंट के अन्दर खोसा हुआ एक 12 बोर का देशी कट्टा व नाल में एक जिंदा कारतूस मिला, जो आरोपी के कब्जे से उक्त कट्टा विधिवत जप्त किया। जाकर आरोपी अर्जुनसिंहिं पिता सूरतसिह उम्र 21 साल निवासी बरखेडी मिठ्ठू थाना गरोठ को गिरफ्तार किया जाकर थाना वापसी पर अपराध क्रमांक 290/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबदृ कर विवेचना में लिया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon