Surprise Me!

मामूली सी बात पर दो पक्षों में महासंग्राम

2020-08-17 63 Dailymotion

मामूली सी बात पर दो पक्षों में महासंग्राम<br />#lockdown #dopaksh #mahasangram #mamulibaat <br />मामूली सी बात पर दो पक्षों में जमकर लातघूंसे चले, कुर्सियां फेंकी गई । वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश पर झगड़ा करने वाले लोग नहीं माने वह सड़क पर संग्राम करते रहे। ओस दौरान वहां खड़े किसी सख्स ने पुलिस को फोन कॉल करके घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे कई युवकों को हिरासत में लिया है । अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।कोतवाल विजेंद्र का कहना है दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon